नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. ज्योतिषीय गणना कहती है कि नवरात्र का पहला दिन और अंतिम दिन तय करता है कि नवरात्र में मां का आगमन किस सवारी पर होगा और मां की विदाई किस वाहन पर होगी. इस बार शारदीय नवरात्र में एक तिथि की क्षय होने की वजह से 8 दिन का ही नवरात्र है. 7 अक्टूबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्र का कल आठवां दिन है. नवरात्रि के आठवें दिन मां अंबे के महागौरी स्वरूप की पूजा होती है. नवरात्रि के दो दिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माने जाते हैं, अष्टमी तिथि और नवमी तिथि. गुडलक टुडे में जानें क्या है अष्टमी तिथि का महत्व.
Navratri is a nine-day long Hindu festival dedicated to Goddess Durga during which nine forms of Goddess Durga are worshipped. Goddess Mahagauri is worshipped on the eighth day of Navaratri. It is also known as Durga Ashtami or Maha Ashtami and is one of the most auspicious days. Watch this show to know the significance of Ashtami.