फिलहाल होली में कुछ दिन बाकी हैं लेकिन देशभर के कोने-कोने से श्रद्धालु कान्हा की नगरी में होली मनाने के लिए अभी से पहुंचने लगे हैं. श्री कृष्ण की जन्मभूमि हज़ारों भक्तों की आस्था और उल्लास के रंगों से सराबोर दिख रही है. ठाकुर जी के प्रसादी गुलाल के रंग में रंगे भक्त झूमकर नाच रहे हैं. द्वारकाधीश मंदिर परिसर भगवान के जयकारों से गूंज रहा है.
The celebrations of Holi have begun in Braj and Mathura. Holi of Mathura, Vrindavan and Barsana is famous all over the world.