जीएनटी स्पेशल में आज आपको लिए चलते हैं कुंभ नगरी में. जहां भव्य दिव्य महाकुंभ की अलग ही रौनक देखने के लिए मिल रही है. संगम नगरी प्रयागराज में हर तरफ आस्था की बयार बह रही है. 13 जनवरी को कुंभ का शुभारंभ होगा लेकिन आस्था के कुंभ में अभी से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है.