आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ने जीवन के हर क्षेत्र में क्रांति ला दी है. खेती में एआई से उत्पादकता बढ़ी है और लागत घटी है. क्राइम सॉल्विंग में एआई से पुलिस को मदद मिल रही है. मेडिसिन में एआई से बीमारियों का बेहतर डायग्नोसिस हो रहा है. रोबोट डिलीवरी से लेकर डांसिंग रोबोट तक, एआई हर जगह नज़र आ रहा है. गूगल से लेकर छोटे किसान तक, सभी एआई का लाभ उठा रहे हैं. एआई का यह दौर मानव जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है.