अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने अमरनाथ ट्रैक पर बर्फ़ हटाने का काम शुरू कर दिया है। यात्रा के दौरान रोजाना 15,000 श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को स्वास्थ्य और आयु मानदंड पूरा करना अनिवार्य है। यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।