जीएनटी स्पेशल में आज बात प्रदूषण के खिलाफ जंग लड़ती राजधानी की करेंगे. दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल टू शुरू हो गया है. दिल्ली के इलाकों में हवा के हालात बताने वाला AQI 300 को पार कर चुका है. लेकिन इसके साथ ही पॉल्यूशन के विरुद्ध दिल्ली के युद्ध में भी लेवल टू की शुरुआत हो गई है. राजधानी में आज सुबह ठीक आठ बजने के साथ ही प्रदूषण को काबू करने के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान का लेवल टू एक्टिवेट कर दिया गया है. यानि आज से दिल्लीवालों को अब कुछ नए नियमों का पालन करना होगा.