भक्तों की सदियों की मनोकामना पूरी करने भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं. 5 वर्ष के बालरूप में बिराजे रामलला की छवि ने सबको मोह लिया है. रामलला की दिव्य-भव्य छवि भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही है. इस मूर्ति को देखने के बाद रामलला की प्रतिमा बनाने वाले अरुण योगीराज की हर कोई तारीफ कर रहा है. अरुण योगीराज से GNT ने एक्सक्लूसिव बात की, देखें पूरी बातचीत.
Mysuru-based Arun Yogiraj's idol of Ram Lalla has been installed at the Ram Temple in Ayodhya. We spoke to Arun Yogiraj to know the details of making a miraculous idol.