कोयम्बटूर में ईशा फाउंडेशन महाशिवरात्रि का उत्सव मना रहा है. आदियोगी की विशाल प्रतिमा के पास बड़ी तादाद में भक्त जुटे हैं. तो वही बेंगुलुरु में श्रीश्री रविशंकर सोमनाथ के प्राचीन शिवलिगों की पूजा कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर काशी की है, जहां परंपरा का पालन करते हुए शिव- बारात निकाली गई. नाचते झूमते शिव भक्त इस बारात में शामिल हुए. शिवभक्ति के ये सभी तस्वीरें आपको विस्तार से दिखाएंगे.