Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने वाली है और इसे देखते हुए यहां प्रशासन पुरजोर नई व्यवस्थाएं कर रहा है...भीड़ के प्रबंधन के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.. बांके बिहारी मंदिर के पास ड्रोन से तो निगरानी होगी ही साथ ही पुलिस यहां सादा कपड़ों में घूमेगी...इसके साथ ही कल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक एडवायजरी भी जारी की गई थी..भक्तों के लिए जरुरी है कि वो एडवायजरी का ध्यान रखें ताकि उन्हें मुश्किलें ना हो... वहीं मंदिर में ठाकुर जी के लिए भी सर्दी के मौसम में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं...एक तरफ उन्हें गरम कपड़े पहनाए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका भोग भी मौसम को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है.