बंगाल में आज फिर से खेला हो गया. ममता बनर्जी ने आज भवानीपुर में जोरदार जीत के साथ अपनी पुरानी सीट वापस हासिल कर ली. वहीं बीजेपी के लिए आज का दिन 2 मई के एक्शन रीप्ले का दिन साबित हुआ. यानि ममता बनर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बंगाल में दीदी भी वहीं हैं और दादा भी. ममता बनर्जी का कैसा रहा है राजनीतिक सफर, देखें जीएनटी स्पेशल.
Mamata Banerjee won the Bhabanipur by-poll by a margin of over 58,000 votes. Mamata Banerjee again has proved that she is the leader of West Bengal. Watch the video for more information.