हमारा देश उत्सवों का देश है. यहां हर त्योहार पर लोगों का उल्लास देखते ही बनता है. अब देश में एक और उत्सव की शुरुआत हो गई है. ये उत्सव है होली का...जो कि पूरे ब्रज मंडल में छाया हुआ है. कान्हा की नगरी मथुरा में होली का महोत्सव तो बसंत पंचमी से ही शुरू हो गया था. जिसका समापन 25 मार्च को होली के साथ होगा. फिलहाल तो पूरे ब्रज में राग रंग और मस्ती का ये त्योहार अपने चरम पर पहुंच चुका है.
Holi is celebrated in the entire Braj region. The Holi festival in Mathura started from Basant Panchami. Which will end with Holi on 25th March. Watch the video to know more.