इस बार CBSE के 12वीं के बोर्ड इम्तिहान का रिज़ल्ट 92.71 पर्सेंट रहा तो वहीं टेंथ क्लास के बोर्ड एग्ज़ाम में 94.4 पर्सेंट बच्चों ने कामयाबी हासिल की. इस रिज़ल्ट को यूं समझिए कि इस साल कुल 14 लाख 54 हज़ार 370 बच्चों ने 12वीं बोर्ड का इम्तिहान दिया था इसमें से कुल 92.71 पर्सेंट यानि लगभग साढ़े 13 लाख बच्चों ने इस इम्तिहान में कामयाबी हासिल की. तो वहीं सीबीएसी के दसवीं बोर्ड एग्ज़ाम में इस साल कुल 21 लाख 16 हज़ार 290 बच्चे बैठे थे. इनमें से 94.4 पर्सेंट यानि लगभग 20 लाख बच्चों ने इस मुश्किल परीक्षा को पास कर लिया है.
This time the result of CBSE 12th board exam was 92.71 percent, while in the tenth class board exam, 94.4% children got success.