साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण अब से कुछ घंटों के बाद शुरु होने जा रहा है. महज़ कुछ घंटों का समय बाकी है, जब दुनिया एक अद्भुत खगोलीय घटना की साक्षी बनेगी. लेकिन इस बार का चन्द्र ग्रहण कुछ नहीं बहुत खास है. क्योंकि शरद पूर्णिमा के मौके पर ये ग्रहण लगने जा रहा है, ऐसा 30 साल बाद होगा. यानी शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर चंद्रग्रहण का महासंयोग बन रहा है. सूतक लग चुका है. मंदिरों के कपाट बंद हो चुके हैं.
The second and last lunar eclipse of the year is going to start after a few hours from now. Only a few hours are left when the world will witness an amazing astronomical event. But this time's lunar eclipse is nothing but very special.