होली हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है और हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की रात को होलिका दहन होता है. उसके अगले दिन होली यानि रंगो का उत्सव मनाया जाता है और वो भी बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ. इस बार होली 25 मार्च को है और होली पर चंद्रग्रहण का साया पड़नेवाला है. क्योंकि ये चंद्रग्रहण शुभता भी लेकर आ रहा है.
This time, the lunar eclipse occurring on the day of Holi will become a factor of big change. This time on Holi, after 100 years, a rare coincidence is happening. Watch the video to know more.