माता वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास ऊंचे पहाड़ पर है. लिहाजा, वहां की तीर्थयात्रा आसान नहीं मानी जाती लेकिन, अगर देखे तो समय के साथ वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा में भी काफी चीजें बदली. दो दशक पहले जहां माता के गुफा तक पहुंचने के लिए पक्की सड़के नहीं थी वहीं अब ट्रेन और हेलीकॉप्टर के साथ साथ रोपवे तक की सुविधा श्रद्धालुओं को मिल रही है. साथ ही हर समय खाने पीने से लेकर बाकी सुविधाएं उपलब्ध होती है. इतना ही नहीं पहाड़ से गिरने वाले पत्थर से बचने के लिए पूरे रास्ते पर शेड्स बना दिये गए हैं, ताकि माता के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का सफर आसान हो सके.
With time lot of things changed in Vaishno Devi temple. Two decades ago, where there were no paved roads to reach Mata's cave, now devotees are getting the facility of trains and helicopters as well as ropeways. watch this special report.