Dahi Handi 2024: हम सभी ने कान्हा (Kanha) का जन्मोत्सव मनाया, उनका अभिनंदन किया. देश भर के मंदिरों में कृष्ण जन्म पर बधाई गीत गूंजते रहे. असल में भगवान श्रीकृष्ण लीलाधर हैं और जन्म के साथ उनकी लीलाएं भी शुरू हो जाती हैं. कृष्ण जन्मोत्सव के अगले दिन यानी आज दही हांडी का उत्सव मनाया जा रहा है. ये पर्व कान्हा के नटखट बालपन को चरितार्थ करता है. कैसे वो माखन के लिए कई फीट ऊपर टंगी मटकी को तोड़ देते थे.