हमारे दमदार शो 'बंदे में है दम' में एक बेहद दमदार शख्सियत का बेमिसाल सफरनामा लेकर हाजिर हुए हैं जिसने एक समय में वो एक्यूट एंग्जाइटी की शिकार हो गई थीं लेकिन इस बीमारी को मात देकर वो आज दुनिया को अवसाद से निकलने के वैल्यूएबल टिप्स दे रही हैं. बोर्ड एग्जाम के समय में उस बेनजीर महिला के टिप्स छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने में कारगर साबित हो रहे हैं. जी हां हम बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और महंगी हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं. अभी फिजा में बोर्ड एग्जाम्स की सरगर्मी है और ऐसे में दीपिका छात्रों के लिए संजीवनी बनकर सामने आई हैं. दरअसल दीपिका पादुकोण साल 2014 में खुद डिप्रेशन की शिकार हो चुकी थीं. तब दीपिका को ऐसा लगने लगा था कि उनके जीवन में अब कुछ भी नहीं बचा है. लेकिन दीपिका ने ना सिर्फ इस मानसिक बीमारी से अपने आप को उबारा बल्कि उसके बाद सफलता के नए प्रतिमान गढ़े.