जीएनटी स्पेशल में आज बात राजधानी में पसरे पॉल्यूशन की. आधा अक्टूबर गुज़रने के साथ ही पॉल्यूशन ने दिल्ली की हवाओं का मिजाज़ मैला कर दिया है. राजधानी के आसमान को स्मॉग की धुंधली चादर ने ढंक दिया है. लेकिन ऐसे माहौल में दिल्ली न थकी है, न रुकी है बल्कि दिल्ली डटी है. इस प्रदूषण से मुकाबला करने में. आज जीएनटी स्पेशल में हम आपको दिखाएंगे कि दिल्ली कैसे कर रही है पॉल्यूशन को कम करने की तैयारी और साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर किन उपायों के साथ, दिल्ली दे सकती है पॉल्यूशन को मात.