Dev Deepawali 2024: काशी के मंदिर.... घाट... गलियां.... बाज़ार..... आज आस्था से जुड़े इस पर्व के उल्लास में डूबे हैं. हर साल कार्तिक पूर्णिमा की शाम.... सूर्य जैसे ही विदा होता है.....तो आसमान में पूनम के चंद्रमा की चमक बिखरने से पहले ही .... काशी की धरती.... असंख्य दीयों की रौशनी से झिलमिला उठती है. कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की महिमा पर बात करने के लिए हमारे साथ जुड़ चुके हैं हमारे खास मेहमान लेकिन सबसे पहले आपको सीधे लिए चलते हैं वाराणसी हमारे सहयोगी कुमार अभिषेक के पास.