कश्मीर में आज आस्था का मेला लगा है. गांदरबल ज़िले के तुलमुला इलाके में आज खीर भवानी मंदिर मेले की रौनक है. खास तौर पर कश्मीरी पंडितों में इस धार्मिक उत्सव के प्रति बेहद आस्था है. आपको बता दें कि घाटी में अमरनाथ के बाद खीर भवानी मंदिर की सबसे ज्यादा मान्यता है. देश भर के कोने-कोने से लोग यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. इससे पहले कोरोना की वजह से ये मेला दो साल नहीं लग पाया था. लेकिन इस बार पूरी भव्यता के साथ मेले का आयोजन किया गया है. पिछले दिनों कश्मीर में बिगड़े माहौल के बावजूद आज गांदरबल के खीरभवानी मंदिर में भक्तों का सैलाब दिखा. देखें जीएनटी स्पेशल.
A huge crowd of people at the Kheer Bhavani Mela in Kashmir today. Especially Kashmiri Pandits have great faith in this religious festival. People from all over the country have come to visit here. Watch the video to know more.