रोशनी के त्योहार दिवाली ने दस्तक दे दी है. चारों ओर त्योहारों के उमंग उल्लास और उत्साह का वातावरण है. दिवाली से पहले धनतेरस की धूम है और धनतेरस त्योहार से पहले बाजारों में रौनक है. उत्साह उल्लास और उमंग चरम पर है और लोग धनतेरस पर जमकर खरीददारी करने के लिए तैयार हैं. इस बार का धनतेरस बेहद खास है क्योंकि इस बार धनतेरस पर अदभुत संयोग बन रहा है.