Fact Check: पूरे देश में प्रयागराज के महाकुंभ मेले की धूम है. हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में दो पुलिस वाले एक साधु को पकड़े दिख रहे हैं. साधु का हाथ रस्सी से बंधा हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि महाकुंभ में आतंकी अयूब खान गिरफ्तार हुआ है. ऐसे में वायरल दावे की सच्चाई क्या है. पड़ताल करती हमारी ये रिपोर्ट देखिए.