आप सबने दिवाली पर पटाखे ज़रूर फोड़ें होंगे या और नहीं तो कम से कम पटाखे फोड़ते लोगों को ज़रूर देखा होगा. लेकिन दिवाली पर पटाखे जलाते हुए क्या कभी आपने सोचा कि आखिर ये आए कहां से? सबसे पहले किसने पटाखे बनाए थे? दिवाली से पटाखों का क्या कनेक्शन है? आज बिकने वाली फुलझड़ी, अनार, चकरी, चिंगारी, रॉकेट, सुतली बम, हंटर और ऐसे ही तमाम पटाखे आखिर बनते कहां हैं. जीएनटी स्पेशल में देखिए पटाखों की दिलचस्प कहानी.
Diwali is being celebrated all across the country today on November 4. Diwali is a festival of lights and one of the major festivals celebrated by Hindus. People celebrate the festival by bursting firecrackers. Watch this special episode to know the history of firecrackers.