शादी का बंधन सात जन्मों का बंधन माना गया है लेकिन कभी-कभी दहेज की मांग रिश्तों की डोर को कमजोर कर देती है. कई बार बात बिगड़ने पर एक-दूसरे को फंसाने के लिए दहेज के झूठे आरोप भी लगा दिए जाते हैं. मगर अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि वहां मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के दौरान दहेज से जुड़ा शपथ पत्र देना होगा. वर-वधु दोनों पक्षों को दहेज से जुड़ी जानकारी शपथ पत्र में देनी होगी. जानकार मानते हैं कि इससे दहेज के चलन पर नकेल लगेगी.
The Uttar Pradesh government has made it mandatory to submit an affidavit related to dowry while applying for the marriage certificate.