हमारे खास शो रणक्षेत्र में आज हम हिंदुस्तान की समुद्री सुरक्षा का नया शक्तिमान की बात करते हैं. यह नया शक्तिमान.. जो लहरू के ऊपर पनपती साजिशों में सेंध लगाएगा. पाताल में दुश्मन के बारूदी चक्रव्यूह को भी आसानी से तोड़ देगा. ये है भारत का पानी के अंदर चलने वाला... एयूवी यानी ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल, जिसे डीआरडीओ ने तैयार किया है. भारतीय सेना के लिए जमीन और आसमान के साथ साथ समुद्र की सुरक्षा भी बहुत अहम है और इसीलिए. ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल्स तैयार किए जा रहे हैं. डीआरडीओ ने हाल ही में AUV का परीक्षण किया है और इसके सफल परीक्षण के बाद समुद्र की सुरक्षा और वहाँ की निगरानी बहुत अहम हो जाएगी, जिसे बहुत अच्छे तरीके से एयूवी संभाल सकेंगे. हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए भारतीय नौसेना अपनी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने में जुटी है.