पिछले चार दशक में दिल्ली ने यमुना का हाल बेहाल कर दिया है. लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे यमुना भी दिल्ली से रूठ गई है. यूं तो यमुना में साल भर प्रदूषण रहता ही है लेकिन पिछले कुछ सालों से हर बार छठ से ठीक पहले यमुना झाग की चादर ओढ़ लेती है.