एक तरफ़ सेंट्रल सेक्टर में भारतीय वायुसेना एक मेगा युद्धाभ्यास को अंजाम दे रही है। इस अभ्यास का नाम है आक्रमण. इस एक्सरसाइज में राफेल और सुखोई जैसे ताकतवर फाइटर जेट टारगेट पर सटीक निशाना लगाने का अभ्यास कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ़ भारतीय नौसेना ने कल MRSAM. यानी मीडियम रेंज सरफ़ेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया...इस मिसाइल का परीक्षण नौसेना ने स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS सूरत से किया. इसके साथ ही 28 अप्रैल यानि आने वाले सोमवार को भारत और फ्रांस के बीच राफेल एम की डील पर हस्ताक्षर होने जा रहे हैं. भारत वायुसेना के बाद अब नौसेना के लिए फ्रांस से राफेल फाइटर जेट खरीदने जा रहा है। नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल M खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस डील के तहत 22 सिंगल सीटर राफेल जेट और 4 ट्विन सीटर राफेल M जेट खरीदे जा रहे हैं. लेकिन सबसे पहले बात उस ऑपरेशन आक्रमण की जिसके तहत भारत के वायुवीर अपने युद्धकौशल को धार दे रहे हैं.