दिल्ली प्रशासन के दावों की मानें तो डेंगू अभी कंट्रोल में है लेकिन जो हाल अस्पतालों का है उससे तो यही लगता है कि डेंगू नहीं बल्कि हमारी आपकी जिंदगियां डेंगू के कंट्रोल में हैं. दिल्ली की बात करें तो एक जनवरी से अब तक डेंगू के कुल मामले 4965 मामले आ चुके हैं लेकिन बीते हफ्ते डेंगू के शिकार मरीजों का आंकड़ा महज 7 दिनों में 525 पहुंच चुका है. डॉक्टर भी मानते हैं कि डेंगू ने हाल के दिनों में जिस तेजी से पांव पसारे हैं वो चिंताजनक है.
The cases of dengue are rising at an alarming rate. In this episode, experts discuss various measures to protect yourself from the disease.