बंगाल सहित दुनिया भर में जहां-जहां भी बंगाली समुदाय के लोग रहते हैं, आज दुर्गा विसर्जन के दिन एक खास रस्म निभाते हैं, जिसे सिंदूर उत्सव या सिंदूर खेला कहते हैं. दुर्गा विसर्जन से पहले महिलाएं पान के पत्ते से मां के गालों को स्पर्श करती हैं, जिसके बाद मां दुर्गा की मांग में सिंदूर भरती हैं और माथे पर सिंदूर लगती हैं.
Wherever the people of Bengali community live around the world including Bengal, today on the day of Durga Visarjan, a special ritual is performed, which is called Sindoor Utsav or Sindoor Khela. Before Durga immersion, women touch the cheeks of the mother with betel leaves, after which they fill vermilion in the demand of Goddess Durga and apply vermilion on the forehead.