पहली बार महिला पायलटों के हाथों में चिनूक की कमान आएगी. भारतीय वायुसेना का बाहुबली हेलिकॉप्टर है. चिनूक जो टैंक तक को उठाने में सक्षम माना जाता है. पहली बाद दो महिला पायलट चिनूक हेलिकॉप्टर को उड़ाती नजर आएंगी. ऐसा पहली बार हुआ है कि वायु सेना ने दो महिला लड़ाकू विमान पायलटों को अपनी सीमावर्ती चिनूक हेलिकॉप्टर इकाइयों को सौंपा है. ये दोनों चिनूक इकाइयां वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी के पास भारतीय सैनिकों को मदद पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं.
For the first time, the command of Chinook will come in the hands of women pilots. Bahubali helicopter of Indian Air Force. Chinook which is believed to be capable of lifting up to the tank. After the first two female pilots will be seen flying the Chinook helicopter.