Gandhi Jayanti 2024: आज महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है. वही महात्मा गांधी जिसके बारे में सदी के सबसे बड़े वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियां इस बात पर यकीन नहीं करेंगी कि हाड़ मांस के रूप में एक ऐसा भी व्यक्ति धरती पर आया था. कमाल ये है कि अपनी मृत्यु के 76 साल बाद भी बापू के दर्शन पूरी तरह प्रासंगिक हैं. आज भी उनके मूल्यों के आईने में दुनिया मानवता के सच्चे विकास के सूत्र तलाश रही है. इस लिहाज से देखा जाए तो बापू जैसे लोग मरा नहीं करते.. उनका हाड़ मांस वाला शरीर आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके मूल्य, सिद्धांत आज भी पूरी दुनिया का मार्गदर्शन कर रहे हैं.