कश्मीर की बरसों से अधूरी पिक्चर अब पूरी होने जा रही है. पूरे तीन दशक बाद घाटी में सिनेमा की वापसी हो रही है. श्रीनगर में पहला मल्टीप्लेक्स खुलने जा रहा है. ये कश्मीर का पहला मल्टीप्लेक्स होगा. इसके साथ ही करीब 30 साल बाद कश्मीर के लोग अब एक बार फिर से सिनेमाघर में फिल्म देख पाएंगे. जो कश्मीर एक लंबे समय तक आतंक की आंच को महसूस करता रहा आज वहां बदलाव की बयार ठंडक लेकर आ रही है. एक तरफ़ फिल्मों की शूटिंग के लिए डायरेक्टर्स दोबारा घाटी का रुख कर रहे हैं और अब ये मल्टीप्लेक्स घाटी के सिनेप्रेमियों के लिए नई उम्मीद बन कर आया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसा है कश्मीर का नया मल्टीप्लेक्स.
The first multiplex is going to open in Srinagar. This will be Kashmir's first multiplex. With this, after about 30 years, the people of Kashmir will now be able to watch the film once again in the cinema hall.