Harsha Richhariya Exclusive: हर्षा रिछारिया फिलहाल प्रयागराज में 10 बाई 10 के टेंट में रह रही हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हर्षा प्रयागराज के महाकुंभ नगर में पेशवाई के रथ पर बैठने के बाद चर्चा में आईं थी.. लेकिन ट्रोल होने के बाद वो भावुक हो गई हैं.. हर्षा से हमारे संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ने खास बातचीत कि... देखिए क्यों भावुक हुई हर्षा..और आखिर हर्षा कुंभ से जाने की बात क्यों कर रही हैं.