आज ही के दिन यानी 14 सितंबर 1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया गया था. स्वतंत्रता संग्राम से लेकर हमारे दौर की वैश्विक राजनीति तक. हिंदी ने हर दौर और हर मंच पर हिंदुस्तान को एक अलग पहचान दी है. एक ऐसी पहचान जिस पर हर हिंदुस्तानी को गर्व है. आइए आज हिंदी को नमन करते हुए जानते हैं कि आखिर हिंदुस्तान के दिल की धड़कन क्यों है हिंदी.
On this day i.e. on 14 September 1949, Hindi was given the status of the official language of India. From freedom struggle to global politics of our times. Hindi has given a different identity to India in every round and on every platform.