क्या शहर, क्या गांव, हर जगह पर रंगों के त्योहार का आनंद लिया जा रहा है. बेशक अबीर और गुलाल की खुमारी पूरे देश पर छाई हुई है. होली की जब बात हो रही हो तो बृज के रसिया को कैसे भूल सकते हैं. आज हम आपको यमुना किनारे से फाग सुना रहे हैं.