देशभर में होली के त्योहार की उमंग देखने को मिल रही है. घर से लेकर मंदिर और देवालयों तक रंग, अबीर-गुलाल के साथ फूलों की महक बिखरी हुई है. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी रंगों के इस पर्व की अनोखी छठा देखने को मिल रही है. यहां के मठ और मंदिरों में साधु-संन्यासी फूलों की होली खेल रहे हैं. वाराणसी के पातालपुरी मठ से देखिए हमारे सहयोगी रौशन जायसवाल की ये रिपोर्ट.