आप देख रहे हैं धनतेरस पर हमारी खास पेशकश. धनतेरस के साथ ही शुरुआत हो चुरी है दीपावली महापर्व की. सारा देश, आज खुशियों के इस त्योहार को मना रहा है. दिलों में उल्लास है. चेहरों पर खुशी. ऐसी मान्यता है, कि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा से आरोग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है.