17वीं लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के आखिरी भाषण से. इस दौरान संसद में राम नाम की गूंज सुनाई दी. प्रधानमंत्री ने राम मंदिर प्रस्ताव पारित होने पर सांसदों के रुख की तारीफ की. साथ ही उन्होंने इस कार्यकाल के दौरान लिए गए अहम फैसलों की भी तारीफ की.
From Prime Minister Modi's last speech in the 17th Lok Sabha. During this, the echo of Ram's name was heard in the Parliament. The Prime Minister praised the stance of the MPs on passing the Ram Mandir proposal.