बदले दौर के साथ तेजी से युद्ध(war) के तौर-तरीके बदल रहे हैं. मौजूदा दौर में तकनीक के इस्तेमाल ने रणक्षेत्रों(battlefields) की तस्वीरे बदलनी शुरू कर दी है. अब आमने-सामने की लड़ाई को छोड़कर सैंकड़ों मील दूर से जंग की विसाद तैयार की जा रही है. जिसमें इंसानों की जगह मशीनों को जंग में उतारा जा रहा है जिसमें सबसे उपर ड्रोन का नाम आता है. आज दुनिया के कई देश ड्रोन शक्ति को बढ़ाने में जूटे हैं. पता है कि दुर्गम इलाकों में दुश्मनों पर निगाह रखने में ड्रोन सबसे मददगार साबित हुए हैं. इसलिए भारत ने भी अब अपनी सेना में ड्रोन का जखिरा शामिल करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन को खरीदने का रास्ता साफ हो गया है. भारत और अमेरिका(India America Drone Deal) के बीच 32000 करोड़ में MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन(MQ-9B Predator Drone) खरीदने की डील हो गई है.