पाकिस्तान की सीमा के करीब भारतीय वायुसेना अपना पराक्रम दिखा रही है. जोधपुर एयरबेस पर भारत और फ्रांस की वायुसेना गरूड़-7 युद्धाभ्यास कर रहे हैं. इस युद्धाभ्यास का सबसे बड़ा आकर्षण है राफेल. जहां और भारत और फ्रांस का राफेल आसमान की अनंत ऊंचाई में रणकौशल दिखाएंगे. भारत-फ्रांस के संयुक्त युद्धाभ्यास में राफेल के साथ-साथ सुखोई, जगुआर और तेजस फाइटर जेट हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इस वॉर एक्सरसाइज में लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर, अवॉक्स विमान और हवा में तेल भरने वाले टैंकर भी हिस्सा ले रहे है.
The Air Force of India and France are doing Garuda-7 maneuvers at Jodhpur Airbase. The biggest attraction of this maneuver is Rafale. Where and the Rafale of India and France will show tactics in the infinite height of the sky. Along with Rafale, Sukhoi, Jaguar and Tejas fighter jets are participating in the Indo-French joint exercise. At the same time, light combat helicopters, Avox aircraft and air-filled tankers are also participating in this war exercise.