थल सेना और नौसेना हो या फिर वायुसेना...इनकी ताकत को बूस्टरडोज देने का काम एयरफोर्स के विमान कर रहे हैं जिनके रोल अलग-अलग होते हैं. एहमियत अलग-अलग होती है. ये भारी सामान को उठाकर उड़ने में महाबली है. जरूरत जैसी भी हो, हर बाधा को पार करने के ताकत एयरफोर्स के विमान रखते हैं. भारतीय नौसेना को अब एक ओर बड़ी कामयाबी मिली है. दरसहल 22 जनवरी को भारतीय नौसेना और डीआरडीओ ने मिलकर स्वेदेशी एयर ड्रॉप कंटेनर का सफल परिक्षण किया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा ये होगा कि आपात स्थिति में समुद्र मीलों दूर किसी युद्धपोत तक राहत सामग्री जल्दी पहुंचाई जा सकेगी.