इतिहास गवाह है कि जब-जब युद्ध हुए हैं तब-तब पैदल सेना(infantry) ने अपने साहस और शौर्य से युद्ध का रुख बदलने में पूरा योगदान निभाया है. पैदल सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर उसके दांत खट्टे किए हैं और रणक्षेत्र(battlefield) में हमेशा ही जीत सुनिश्चित की है. आज हम आपको पैदल सेना के शौर्य की गाथा सुनाते हैं.