तकनीक के दम पर भारतीय सेना की ताकत को धार दिया जा रहा है. परंपारगत हथियार के साथ भारतीय सेना ऐसे अदृश्य योद्धा को तैयार कर रही है जो एक क्लिक में ही दुश्मन को बेदम कर देंगे. दरअसल चीन के साइबर वॉरफेयर से निपटने के लिए भारत ऐसा युवा ब्रिगेड तैयार कर रहा है जो चीन की साजिशों को पलक झपकते खाक में मिला देगा. आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि आने वाले समय की चुनौतियों के हिसाब से सैनिकों को तैयार किया जा रहा है.
In addition to the conventional warfare, the Indian Army is also preparing for cyber warfares. India is preparing youth brigades who will destroy enemy's conspiracies in the blink of an eye.