भारतीय नौसेना को एक और योद्धा मिलने जा रहा है. 5वीं डीजल-इलेक्ट्रिक स्कॉर्पीन पनडुब्बी आईएनएस वागीर को 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा. कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वागीर एंटी-सरफेस वारफेयर, एंटी-सबमरीन वारफेयर, खुफिया जानकारी जुटाने, माइंस बिछाने और निगरानी मिशन सहित तमाम कार्रवाई को अंजाम देने में सक्षम है. करीब दो साल तक इसका समुद्री ट्रायल किया गया. इस पनडुब्बी को मझगांव डॉक्स शिपयार्ड में बनाया गया है. समंदर की सरहदों को दुश्मनों से महफूज रखने के लिए भारत के प्रोजेक्ट -75 के तहत ये पांचवी पनडुब्बी नौसेना में शामिल हो रही है. देखें जीएनटी स्पेशल.
INS Vagir, the 5th diesel-electric Scorpene submarine, will be inducted into the Indian Navy on January 23, on the occasion of Parakram Diwas. Watch this video To know more.