धरती से बाहर जीवन का संकेत देने वाली ये खोज तो इंग्लैंड में हुई है लेकिन अमेरिका वो देश है जहां धरती पर पहली बार यूएफओ और एलियंस देखे जाने का दावा किया गया था. दावा ये भी किया जाता है कि पिछले 75 साल से अमेरिका ने एलियस साइंस से जुड़े रहस्यों को छुपा कर रखा है. अगर कोई घटना सामने भी आती है तो कोई न कोई कहानी बना कर बात को पलट दिया जाता है। अमेरिका आखिर ये कैसे करता है इसका जवाब जानने के लिए हमें चलना होगा साल 1947 की गर्मियों में। जब पहली बार अमेरिका के आसमान में यूएफओ यानि अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट देखा गया था.