रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह है. इस महाआयोजन को लेकर देश में आस्था और श्रद्धा चरम पर है. हर किसी पर राम भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. सबसे पहले आपको एक खास गाना आपका सुनवाते हैं, जिसमें मंदिर निर्माण की पूरी कहानी कही गई है. इस गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया है और कैलाश खेर ने इसको आवाज दी है. ये गाना आपको इतिहास से लेकर वर्तमान तक की गाथा बताएगा.
The entire story of the construction of the Ram temple and the preparation of the temple in Ayodhya has been told. This song has been composed by Anu Malik and voiced by Kailash Kher. Watch the Video to know more.