Karva Chauth 2024: घड़ी की सुईयां निरंतर आगे बढ़ रही है और अब महज कुछ पलों का ही इंतजार बाकी रह गया है. अपने जीवनसाथी के लिए सुबह से निर्जल उपवास में रही महिलाएं आसमान की ओर निहार रही हैं उन्हें चंद्र देव के प्रकट होने की मंगल बेला का इतंजार है. हो भी क्यों न आखिर इसी वक्त के लिए तो वो पिछले कई दिनों से तैयारियां कर रही थीं.