आज सुबह पूरे विधि-विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट सुबह सवा 6 बजे खोल दिए गए.सुबह सबसे पहले मंदिर के मुख्य पुजारी ने बाबा की डोली लेकर मंदिर में प्रवेश किया.इसके बाद पूरे विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ पंचमुखी बाबा केदार को मंदिर में विराजमान कराया गया.कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा.हर कोई अपने आराध्य की एक झलक पा लेना चाहता था.हर कोई भोलेनाथ के दरबार में शीश नवा रहा था. देखें जीएनटी स्पेशल.
This morning the doors of Kedarnath Dham were opened with full rituals at 6.15 am. First of all, the chief priest of the temple entered the temple with Baba's doli in the morning. Worship was organized by the Shaiv Lingayat method with Vedic chanting. Watch the show.