दिल्ली में केदारनाथ धाम की तरह दिखने वाला एक मंदिर बनाया जा रहा है. बुराड़ी इलाके में 10 जुलाई को इस मंदिर का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अब केदारनाथ से लेकर दिल्ली तक इस मंदिर को लेकर धर्मयुद्ध छिड़ गया है. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों को बुराड़ी में बन रहे मंदिर से आपत्ति है. क्योंकि इसमें केदारनाथ धाम का नाम और शैली इस्तेमाल की जा रही है. जबकि दिल्ली में मंदिर बना रहे ट्रस्ट ने इसे केदारनाथ धाम नहीं, बल्कि केदारनाथ मंदिर बताया है. जानिए क्या है पूरा मामला..
A temple resembling Kedarnath Dham is under construction in Delhi. The foundation stone for this temple was laid in the Burari area on 10 July. Now protest to the temple from Kedarnath to Delhi.