अक्सर कहा जाता है कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है. सेहतमंद रहना जीवन में सबसे बड़ी बात है, लेकिन भारत के लोगों में फिजिकल एक्टिविटी की कमी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइंस के हिसाब से भारत में लोगों में फिजिकल एक्टिविटी की कमी है. आलम ये है कि वो एक घंटे भी एक्सरसाइज नहीं करते हैं. ये चौंकाने वाली बात सामने आई है 'द लैंसेंट ग्लोबल हेल्थ' की एक रिपोर्ट में. पुरुषों के मुकाबले भारत की महिलाएं और ज्यादा पीछे हैं. देश में इन एक्टिव लोगों में 42% पुरुष और 57% महिलाएं शामिल हैं. आखिर क्यों आधा भारत फिटनेस में फिसड्डी साबित हो रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.
The latest study by Lancet Global Health has come out. According to the data published in the Lancet, half of India's population is unfit. According to this research, 50 percent of Indians do not meet the WHO's physical activity guidelines.